केकेआर में शामिल होने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने भेजा खास सन्देश, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो 

Ankit
गुरबाज ने KKR के लिए भेजा वीडियो संदेश
गुरबाज ने KKR के लिए भेजा वीडियो संदेश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपने साथ जोड़ लिया है। KKR ने गुरबाज को गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए अपने साथ शामिल किया है। अब गुरबाज ने अपनी नई टीम के लिए वीडियो संदेश जारी किया है।

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने संदेश में कहा है कि वह KKR से जुड़ने पर उत्साहित हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा,

मैं रहमानुल्ला गुरबाज हूं। मैं KKR परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हूं। मुझ पर भरोसा करने के लिए कोचिंग स्टाफ और टीम प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं KKR परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद। जल्द ही मिलते हैं।

गुरबाज का यह संदेश KKR ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। वहीं इससे पहले IPL ने बयान जारी करके गुरबाज के KKR से जुड़ने का आधिकारिक ऐलान किया था। IPL ने बयान में कहा था,

KKR ने गुजरात टाइटंस से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को ट्रेड किया है। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में 2022 संस्करण में गुजरात की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला था।

गुरबाज हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने तीन मैचों में कुल 68 रन बनाए थे, जिसमें 30 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।

गुरबाज के अलावा तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को भी KKR ने ट्रेड के जरिए अपने साथ शामिल कर लिया है। वह पहले भी KKR के लिए खेल चुके हैं। फर्ग्यूसन पहली बार KKR की ओर से 2019 में जुड़े थे और उस सीजन में उन्होंने पांच मैचों में दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने KKR से 2020 में छह विकेट और 2021 में 13 विकेट लिए थे।

Quick Links