भारत की हार पर रवि शास्त्री की कमेंट्री सोशल मीडिया पर हुई वायरल, इंग्लैंड के छक्के पर यूं दी प्रतिक्रिया

रवि शास्त्री की कमेंट्री की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रवि शास्त्री की कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज इंग्लैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। भारत को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और ओवर की आखिरी गेंद पर बेहतरीन छक्के के साथ मैच फिनिश किया। आखिरी गेंद पर छक्के के दौरान की गई रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कमेंट्री भी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रवि शास्त्री इस आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके हाव-भाव से यह समझ आ रहा है कि वो इस हार से कितने निराश हैं और यह उनके लिए कितना मुश्किल है। रवि शास्त्री की इस वीडियो को आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो समझ सकते हैं रवि शास्त्री के लिए ये आखिरी शब्द कहने काफी मुश्किल रहे होंगे। वहीं एक और फैन का कहना है कि रवि शास्त्री को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वो कुछ नहीं बोलना चाहते लेकिन अपने काम को पूरा करने के लिए कमेंट्री कर रहे हैं।

बता दें, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। ओपनर केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया और 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी उनका साथ दिया और धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। दोनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 168 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया दिखाया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले छह ओवरों में ही 63 रन बना दिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़ने की काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत की वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Quick Links