TNPL 2023 : रोमांचक मुकाबले रविचंद्रन अश्विन ने दिखाई गजब की फुर्ती, दौड़ते हुए डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच 

Neeraj
रविचंद्रन अश्विन ने TNPL 2023 में चेपॉक टीम के विरुद्ध पकड़ा शानदार कैच
रविचंद्रन अश्विन ने TNPL 2023 में चेपॉक टीम के विरुद्ध पकड़ा शानदार कैच

प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। टीम इंडिया के इस फैसले की फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की थी। बहरहाल अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में खेल रहे हैं। दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर ने इस लीग में बुधवार को अपनी फील्डिंग के दौरान ऐसी फुर्ती दिखाई जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

बता दें कि अश्विन इस लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स की अगुवाई कर रहे हैं और इस टीम ने 21 जून को खेले 11वें मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज के खिलाफ एक रन से करीबी जीत दर्ज की। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 170 रन बनाये थे। जवाबी पारी में चेपॉक की टीम के बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन दिखाया लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद टीम 9 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई। मैच में अश्विन ने अपने शानदार कैच के जरिये सभी का दिल जीता जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, चेपॉक की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब पारी का 14वां ओवर डिंडीगुल की तरफ से वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे। उनके ओवर की पहली ही गेंद पर संजय यादव ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और हवा में गई। अश्विन ने शॉर्ट मिड-विकेट से मिड-ऑन की तरफ भागते हुए आगे की तरफ डाइव मारी और शानदार कैच लपका। संजय सात गेंदों में तीन रन बना पाए और 102 के स्कोर पर चेपॉक को उनके विकेट के रूप में चौथा झटका लगा था।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि 12 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में रविचंद्रन अश्विन की ओर से शानदार कप्तानी देखने को मिली है। इस सीजन में उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment