भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस मैच में दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 17 गेंदों में 14 रन बनाये जिसमें एक चौका शामिल रहा। ऋचा ने ये चौका शानदार तरीके से इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए लगाया था जिसे देखकर फैंस के साथ आईसीसी को भी विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आ गई। ऋचा के इस शॉट की तुलना आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली द्वारा खेले इनसाइड आउट शॉट से करते हुए, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि, ऋचा ने यह बेहतरीन शॉट ताहलिया मैक्ग्रा के खिलाफ खेला था। आईसीसी ने कोहली और ऋचा के शॉट्स को एक वीडियो में दिखाया है जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा,
कवर्स के ऊपर से खेले गए यह इनसाइड आउट शॉट्स।
रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी रही। बेथ मूनी और एलिसा हीली (25) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। मूनी ने 37 गेंदों में 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मेग लैनिंग (49*) और एश्ली गार्डनर (31) की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 172/4 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 28 के स्कोर तक अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 गेंद, 52 रन) और जेमिमा रॉड्रिग्स (24 गेंद, 43 रन) ने पारी को सँभालते हुए जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से मैच जीत लिया।