Video : राइली रुसो ने जड़ा मौजूदा T20 World Cup का पहला शतक, जश्न के दौरान हुए भावुक 

शतक के बाद घुटनों पर बैठे रिली रोसो
शतक के बाद घुटनों पर बैठे राइली रुसो

आईससी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में आज पहला शतक बनाया गया है। यह शतक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रुसो (Rilee Rossouw) ने मारा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और इसके बाद घुटनों पर बैठकर जश्न मनाते हुए भावुक नजर आये। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दक्षिण अफ्रीका ने आज वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला। उनका जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इसके बाद आज इस दूसरे मुकाबले में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। इस जीत के हीरो राइली रुसो रहे जिन्होंने केवल 56 गेंदों पर 109 रन बनाए। टी20 क्रिकेट में यह उनका दूसरा शतक था।

रूसो ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 205 रन बनाए।

उन्हें शतक के बाद खुशी मनाते और उसके बाद उन्हें घुटने पर बैठकर हाथ उठाते हुए भी देखा गया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके साथी खिलाड़ी भी तारीफ करते हुए दिखाई दिए।

बता दें, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। टीम के कप्तान और ओपनर टेम्बा बवुमा 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद रूसो बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने डी कॉक के साथ अच्छी पार्टनरशिप की और इस साझेदारी की बदौलत टीम ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। दोनों ओपनर जल्दी ही आउट हो गए। लिटन दास ने 34 रन बनाए लेकिन वो भी आउट हो गए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और 101 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 104 रनों से जीत लिया।

Quick Links