Video :"इंसानियत नहीं है क्या आप लोगों में", ऋषभ पंत की बहन का फूटा गुस्सा

वायरल वीडियो में ऋषभ पंत की बहन
वायरल वीडियो में ऋषभ पंत की बहन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देहरादून के मैक्स अस्पताल से इलाज के लिए मुंबई ले जाने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद ही देहरादून में अस्पताल के बाहर भीड़ लगना शुरु हो गई जिससे पंत की बहन काफी ज्यादा नाराज हो गईं और उन्होंने इसे लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। इस वाकये की वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीसीसीआई ने इसे लेकर आज कहा कि पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और वह बीसीसीआई के डॉक्टरों की सीधी निगरानी में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया कि पंत को उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

पंत को मुंबई शिफ्ट किए जाने की खबर लगते ही क्रिकेटर की एक झलक लेने के लिए मीडियाकर्मियों ने देहरादून के मैक्स अस्पताल परिसर का घेराव कर लिया। इसके चलते अस्पताल में काफी भीड़ हो गई और पंत को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने में मुश्किलें होने लगीं। इससे क्रिकेटर की बहन को काफी गुस्सा आया और वो रास्ते में आने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर करने लगीं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पंत की बहन को गुस्से में कहते हुए सुना गया,

इंसानियत नहीं है क्या आप लोगों में

बता दें, ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी होगी। बीसीसीआई पंत की रिकवरी पर पूरी नजर रखेगी। उनके फैंस उन्हें लेकर काफी चिंतित है और वो पंत के जल्दी ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now