Video : ऋषभ पंत ने फैंस को दिया अपने फिटनेस का अपडेट, हाथ में छड़ी लेकर स्विमिंग पूल में आएं नजर

 ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। पंत इस दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उनकी जान बाल-बाल बची थी। हालांकि, अब उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे थे। वहीं, अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूल में चलते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में चलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उन्हें चलने में छड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। पंत ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

''छोटी चीजों, बड़ी चीजों और बीच की हर चीज के लिए आभारी हूं।''
Ad

पंत के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उन्हें ठीक होता देख फैंस काफी खुश हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की दुआ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। पंत को इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं थीं। जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई और काफी लंबे इलाज के बाद अब वह घर पर हैं।

'मुझे अब ब्रश करने में भी खुशी मिलती है' - ऋषभ पंत

पंत ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्सीडेंट के बाद उनका जिंदगी को लेकर नजरिया बदल गया है। उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि मेरे आसपास सब कुछ सकारात्मक हो गया है या नकारात्मक। एक्सीडेंट के बाद से मुझे हर दिन अपने दांतों को ब्रश करने और धूप में बैठने में खुशी मिलती है।"

उन्होंने कहा, ''मुझे अब अपनी जिंदगी को देखना का नया नजरिया मिला है। आज मैं छोटी-छोटी चीजों को महत्व देता हूं और उनका आनंद लेता हूं। यह वो रोजमर्रा की चीजें हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आज हर कोई कड़ी मेहनत से कुछ खास हासिल करने की दौड़ में लगा है, लेकिन हम उन छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना भूल गए हैं जो हमें हर दिन खुशी देती हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications