तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत, बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ने का वीडियो आया सामने 

तेजी से रिकवरी कर रहे हैं ऋषभ पंत ( फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
तेजी से रिकवरी कर रहे हैं ऋषभ पंत ( फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले साल दिसंबर में भयंकर कार हादसे में घायल होने वाले पंत इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर रहे थे। हालांकि अब वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

पंत की रिकवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी रिकवरी को दिखाते हुए नजर आते हैं। वीडियो के शुरुआत में पंत का वह वक्त दिखता है जब उन्हें चंद सीढ़ियां चढ़ने में काफी दिक्कतें होती हैं और उन्हें अंत में सहारा लेना पड़ता है। वहीं वीडियो के दूसरे भाग में पंत आसानी से बिना किसी सहारे के सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नजर आते हैं। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को पंत का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। सभी फैंस पंत की तेज रिकवरी और टीम इंडिया में फिर से देखने के लिए दुआ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि साल 2022 के दिसंबर महीने में पंत का भयंकर कार हादसा हो गया था। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची थी। कार दुर्घटना के बाद किसी को यह यकीन नहीं था कि पंत इतनी तेजी से रिकवरी करेंगे लेकिन पंत ने खुद को मेंटली काफी मजबूत बनाए रखा और तेजी से रिकवरी में लग गए। हालांकि पंत मैदान पर कब तक एक्शन में नजर आएंगे अभी यह साफ नहीं है। हालाँकि, उनकी रिकवरी को देख उम्मीद यही लगाई जा रही है कि वह जल्द ही मैदान पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment