IPL 2023 : विज्ञापन शूट के दौरान रोहित शर्मा बने 'वास्तव' फिल्म के संजय दत्त, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी आये नजर, देखें वीडियो 

विज्ञापन शूट के दौरान रोहित शर्मा ने की जमकर मस्ती
विज्ञापन शूट के दौरान रोहित शर्मा ने की जमकर मस्ती

मौजूदा समय में भारत में आईपीएल (IPL 2023) का 16वां चरण खेला जा रहा है और दस टीमों के बीच खिताबी जंग जारी है। टूर्नामेंट के साथ खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक भी खूब हो रहा है, जिसकी झलक फैंस सोशल मीडिया के जरिये देखते रहते हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विज्ञापन शूट के दौरान उनके द्वारा की गई मस्ती देखने को मिल रही है।

Ad

बता दें, भारतीय खिलाड़ियों की वार्षिक कमाई का एक मोटा हिस्सा विज्ञापनों के जरिये ही आता है। एमएस धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी प्रतिवर्ष विज्ञापनों के जरिये करोड़ों की कमाई करते हैं।

गुरुवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जो कि एक विज्ञापन शूट के दौरान का है। इस वीडियो में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी नजर आ रहे हैं।

शूट के दौरान रोहित मस्ती के मूड में लग रहे हैं और एक लीडर की तरह कुर्ता एवं पजामा पहन रखा है और गले में सोने की दो चैन और हाथों में अंगूठियां पहन रखी हैं। रोहित का ये लुक बिल्कुल वास्तव फिल्म के संजय दत्त के किरदार की तरह लग रहा है। वहीं, श्रेयस अय्यर ड्राइवर की ड्रेस में दिखे और गिल रोहित के पीए बने हुए हैं।

रोहित शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

पचास तोला एंटरटेनमेंट।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मेगा लीग के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हारकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। MI की टीम अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमें 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications