केएल राहुल के विकेट पर रोहित शर्मा दिखे बेहद निराश, रिएक्शन का वीडियो आया सामने 

Neeraj
केएल राहुल भारत की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए
केएल राहुल भारत की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए

नागपुर के वीसीए स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) के पहले दिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का दबदबा देखने को मिला। फिर चाहे वो गेंदबाजी में या फिर बल्लेबाजी में, दोनों विभागों में मेजबान टीम अव्वल नजर आई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित किया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कंगारू टीम को शुरुआती झटके देकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल मिलाकर आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसकी वजह से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गई।

बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दमदार शुरुआत दिलाई। रोहित और केएल के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। हालाँकि, उप-कप्तान राहुल एक बार फिर से अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आये और एक आसान सा कैच देकर आउट हो गए।

एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद, राहुल को ऐसा शॉट खेलकर आउट होते देखकर रोहित के चेहरे पर साफतौर पर निराशा दिखी। रोहित के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा जहाँ एक छोर से तेजी से रन बना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ राहुल एक-एक बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते दिख रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंदों पर 20 रन बनाये और टॉड मर्फी ने राहुल का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 77/1 का स्कोर बना लिया था। कप्तान रोहित शर्मा 56* रन बनाकर रविचंद्रनअश्विन के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिनका खाता अभी तक नहीं खुला है।।

Quick Links

App download animated image Get the free App now