IND vs NZ: वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए जबरदस्त शॉट, BCCI ने शेयर किया वीडियो 

Neeraj
रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए
रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम भारत के दौरे पर आई है। कीवी टीम को भारत के विरुद्ध तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आये जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित ने कुछ शानदार पारियां खेली थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी इसी लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगा। सीरीज की शुरुआत से पहले बीते सोमवार को टीम इंडिया हैदराबाद पहुंची गई थी और आज टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में अभ्यास किया। ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। रोहित ने कुछ उम्दा शॉट्स खेले और साथ में वो गेंद को डिफेंड करने का अभ्यास करते भी दिखाई दिए।

बीसीसीआई ने रोहित के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले पहले मैच से पहले लय में आते हुए।
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 gets into the groove ahead of the #INDvNZ ODI series opener 👍 👍 https://t.co/NR6DaK56mg

श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को मिला मौका

वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई। टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी का शिकार हो गए इस वजह से वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment