बीते बुधवार (2 नवंबर) को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जिसमें भारत ने 5 रनों से जीत हासिल की। मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाये थे। 185 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने सात ओवरों के बाद टीम के लिए 66 रन जोड़े थे। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने तूफानी पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली थी।
हालाँकि, भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तब दूसरे ओवर में टीम इंडिया लिटन दास के रूप में अपना पहला विकेट हासिल करने के करीब थी। लेकिन दिनेश कार्तिक के कैच लपकने से पहले गेंद जमीन को टच कर चुकी थी और थर्ड अंपायर ने फैसला बल्लेबाज के पक्ष में दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा भी चकित रह गए।
दरअसल, भारतीय पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह करने आये थे। ओवर की पांचवीं गेंद ने लिटन दास के बैट का बाहरी किनारा लिया। विकेटकीपर कार्तिक ने कैच पकड़ा और भारतीय खिलाड़ी विकेट की खुशी मनाने लगे। एक बार देखने में यह क्लीन कैच लग रहा था लेकिन लेग अंपायर ने सॉफ्ट सिंग्नल नॉट आउट देते हुए तीसरे अंपायर की मदद मांगी।
रीप्ले में देखने पर साफ़ पता चल रहा था कि गेंद कार्तिक के ग्लव्स में आने से पहले ही जमीन से टच हो गई थी एक तरह से फर्स्ट बाउंस पर कार्तिक के ग्लव्स में समाई। तीसरे अंपायर ने दास को नॉट आउट करार दिया, बड़ी स्क्रीन पर थर्ड अंपायर का फैसला देखते ही कार्तिक के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी चकित रह गए। बता दें कि जब कार्तिक ने लिटन दास का यह कैच पकड़ा था तब वो 9 रन की निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस के तहत बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद टीम 145 /6 का ही स्कोर बना पाई थी।