IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद रोमारियो शेफर्ड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, MI ने शेयर किया वीडियो 

रोमारियो शेफर्ड साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए
रोमारियो शेफर्ड साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए

आईपीएल 2024 (IPL) को शुरू होने में अभी काफी समय है। अगले सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की घोषणा हो चुकी है, जो 19 दिसंबर को दुबई में होगा। ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) से हुई, जो आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लखनऊ ने शेफर्ड को मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) को ट्रेड किया। एमआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी को 50 लाख की राशि में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

Ad

मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद कैरेबियाई क्रिकेटर की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। रोमारियो शेफर्ड ने कहा,

मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूँ। एमआई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मैं ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगा जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी कुछ किया है। मैं टीम मैनजमेंट, मालिकों, सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स को मुझे यह अवसर देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा।

वहीं, MI ने कैप्शन में लिखा,

हम आपको ब्लू और गोल्ड में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते, रोमारियो।
Ad

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में शेफर्ड को सिर्फ एक मुकाबला खेलने को मिला था, जिसमें वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले उस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। इससे पहले वह मेगा लीग में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे थे।

किरोन पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद से ही मुंबई को एक ऐसे विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत है, जो गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बना सके। रोमारियो शेफर्ड इस काम में माहिर हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय से अन्य टी20 लीग में अच्छा भी किया है। देखना होगा कि वो अपनी नई आईपीएल टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications