SA vs IND: भारत के युवा खिलाड़ी ने जीता फील्डिंग मेडल, सेरेमनी का वीडियो आया सामने 

संजू सैमसन और अर्शदीप का रहा था कमाल का प्रदर्शन
संजू सैमसन और अर्शदीप का रहा था कमाल का प्रदर्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से अपना कब्जा जमाया। इस सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को 78 रनों से मात दी। सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच ने एक खिलाड़ी को पूरे सीरीज में कमाल की फील्डिंग करने के लिए मेडल दिया। इस बार फील्डिंग मेडल की रेस में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी नाम शामिल था लेकिन इन दोनों को पछाड़ते हुए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने फील्डिंग मेडल अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए बतौर फील्डिंग कोच काम करने वाले अजय रात्रा ने मेडल प्रदान किया। बीसीसीआई ने फील्डिंग मेडल का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो में भारत के फील्डिंग कोच ने पहले यह बताया कि भारतीय टीम ने तीन मैचों में कुल 12 कैच पकड़े, जिसमें कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 6 कैच पकड़े। साई सुदर्शन ने तीसरे मुकाबले में कमाल का कैच पकड़ा। इसी कैच के लिए साई सुदर्शन को फील्डिंग मेडल भी दिया गया।

साई सुदर्शन ने तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का शानदार कैच लिया था। उन्होंने मिड-ऑफ पर फील्डिंग करते हुए आगे की ओर डाइव लगाकर बिल्कुल सुपरमैन अवतार में क्लासेन का कैच पकड़ा था।

आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ही डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। उनका बल्ला यही नहीं रुका और उन्होंने दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में सुदर्शन के बल्ले से दो अर्धशतक निकले। उनकी बल्लेबाजी ने कई क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित भी किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now