भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (WI vs IND) से पहली कड़ी तैयारियों में जुटे हैं। आयरलैंड दौरे और इंग्लैंड दौरे पर सैमसन को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विंडीज दौरे पर सैमसन को कुछ मौके मिल सकते हैं। इसी वजह से यह बल्लेबाज मौका मिलने पर भुनाने के लिए जोरदार ट्रेनिंग कर रहा है। सैमसन मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मौजूद हैं और वहीं तैयारी में जुटे हुए हैं।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को वनडे मुकाबलों से होगी। वनडे टीम में सैमसन को जगह मिली है, जबकि टी20 टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
आयरलैंड के खिलाफ सैमसन को एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था और उसमें उन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद डर्बीशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने 38 रन बनाये थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए वह टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
आप भी देखें वीडियो
वेस्टइंडीज दौरा सैमसन के लिए काफी अहम होने वाला है। यह खिलाड़ी लम्बे समय से टीम के इर्दगिर्द है लेकिन अभी तक अपना स्थान नहीं पक्का कर पाया है। कई युवा खिलाड़ियों जिन्होंने बाद में डेब्यू किया, आज टीम के नियमित सदस्य हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए सैमसन अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।