'पठान' के गाने पर झूमा इरफान का बेटा, वीडियो देख शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन

Irfan Pathan son dancing on Pathan
Irfan Pathan son dancing on Pathan's Song (PC: Twitter)

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचा रही है। करीब 2 महीने बाद भी फैंस के बीच पठान के गानों का क्रेज बरकरार है। इस बीच बुधवार को भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके बेटे सुलेमान 'पठान' फिल्म के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इरफान के बेटे का यह वीडियो किंग खान को भी काफी पसंद आया और उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इरफान के बेटे को 'छोटा पठान' कहा।

इरफान के पोस्ट पर शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन

दरअसल, इरफान पठान ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में इरफान के नन्हे बेटे सुलेमान, शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने 'झूम जो पठान' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैसे ही इरफान अपने फोन पर यह गाना प्ले करते हैं, उनका नन्हा बेटा गाने को पहचान लेता हैं और डांस करने लगता है। इरफान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख खान साहब, प्लीज अपनी फैन लिस्ट में एक और क्यूट फैन को जोड़ लीजिए।'

Khansaab @iamsrk please add one more cutest fan in your list… https://t.co/peCMLOorbJ

बाद में, शाहरुख खान ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला.. छोटा पठान।'

Yeh tumse zyaada talented nikla….chota Pathaan twitter.com/irfanpathan/st…

वहीं, इरफान के बेटे का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स इस पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "मेरे घर पर भी यही हाल है, जब भी मेरी बेटी ये गाना सुनती है। वो बेहद खुश हो जाती है और उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बदल जाता है।"

@IrfanPathan @iamsrk Sabke Ghar me yehi Haal hai Bhai....Meri Beti Yeh music Sunti hai Usk expression Change Hojata hai 🤣🤣😂😂

गौरतलब है कि इरफान पठान हाल ही में दोहा में खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजा के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment