World Cup 2023 : एड शूट के दौरान शाहीन अफरीदी का दिखा अलग स्वैग, देखें वीडियो 

(Photo Courtesy: Nibraz Ramzan Twitter)
(Photo Courtesy: Nibraz Ramzan Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत से पहले ही फैंस पर इसका खुमार सिर-चढ़कर बोलने लगा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अभ्यास मैच खेल रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

एड शूट करते नजर आए शाहीन अफरीदी

सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो के साथ ट्वीट में बताई गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोकप्रिय ब्रांड 'पेप्सी' के लिए एड की शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह मफलर, टीशर्ट और जैकेट पहने दिख रहे हैं। शाहीन का यह लुक काफी शानदार लग रहा है। वहीं वीडियो के अंत में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जर्सी में भी नजर आते हैं। उनका यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले अभी हैदराबाद में रुकी हुई है। यहां पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेल चुकी है। हालांकि पाकिस्तान के लिए यह अभ्यास मैच खास नहीं रहा था और उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सकारात्मक बात यह रही कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक जड़ा था, वहीं टीम के कप्तान बाबर आजम का भी बल्ला खूब चला था। उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बात शाहीन अफरीदी की करें, तो वह इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2023 के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप में भी शाहीन गेंद से कमाल करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment