शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम द्वारा खेले गए पहले चार मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मैच में वह जबरदस्त लय में नजर आये और 5 विकेट झटके थे। शाहीन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के दामाद भी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अफरीदी की छोटी बेटी अरवा उनसे शाहीन के टीम में होने को लेकर पूछ रही है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए मैच से पहले शाहिद अफरीदी एक खास शो का हिस्सा अपने घर से बने थे और इस दौरान उनकी छोटी बेटी भी उनके बगल में बैठी थी। वह मैच के बारे में बात कर रहे थे, तभी अफरीदी ने अपना एक ईयरबड्स अपनी बेटी को दे दिया।
इस बीच अरवा ने उनसे पूछ लिया, "पापा पाकिस्तान की टीम में शाहीन अंकल हैं क्या?" इस पर शाहिद अफरीदी ने कहा, "हां, पाकिस्तान की टीम में शाहीन अंकल भी हैं।" फिर वह कहती है "क्यों है?" पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हंसते हुए इसका जवाब देते हुए कहते हैं, "ये तो जब अच्छा परफॉर्म नहीं करेगा, तब हम पूछेंगे कि क्यों है?"
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 46 वर्षीय अफरीदी की पांच बेटियां हैं। अरवा सबसे छोटी हैं और उनका जन्म 2020 की शुरुआत में हुआ था। शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की सबसे बड़ी बेटी अंशा से इसी साल फरवरी में निकाह किया था। वहीं, सितम्बर में इसका शानदार जश्न मनाया गया था, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने शिरकत की थी।
टूर्नामेंट के 18वें मैच में बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाक टीम को कंगारुओं ने 62 रनों से शिकस्त दी थी। यह इवेंट में उनकी लगातार दूसरी हार रही। पाक टीम आज अपने पांचवें मैच में अफगानिस्तान का सामना कर रही है, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है।