भीड़ में फंसने के बाद शाकिब अल हसन ने खोया आपा, गुस्से में कर दी फैन की पिटाई, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
शाकिब अल हसन कई मौकों पर गुस्से में अपना आपा खोते देखे गए हैं
शाकिब अल हसन कई मौकों पर गुस्से में अपना आपा खोते देखे गए हैं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। शाकिब अल हसन बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। बाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोरता ही है। साथ में मैदान के बाहर अपने गुस्से को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। शाकिब खेल के दौरान और निजी जिंदगी में भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते, जिसकी वजह से वह कई बार विवादों में भी रहे हैं। एक बार फिर 35 वर्षीय ऑलराउंडर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, इस हफ्ते शाकिब चटगाँव में एक इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा हो गई थी। शाकिब की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए। इसी बीच एक फैन ने शाकिब की कैप खींच ली, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने उस फैन से कैप वापस छुड़ाई और फिर उसी कैप से फैन की धुनाई कर दी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतबल है कि हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी टूर्नामेंट के कई मौकों पर शाकिब अंपायरों से उलझते दिखे थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के खिलाफ हुए मैच में शाकिब अंपायरों से खफा दिखे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने में व्यस्त है बांग्लादेश

बांग्लादेश टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त है। जहाँ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों बांग्लादेश को 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 9 मार्च को खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में शानदार शुरुआत की है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar