BAN vs IND: दूसरे टेस्ट से पहले शाकिब अल हसन ने अर्जेंटीना टीम की जर्सी पहनकर किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल  

शाकिब अल हसन ट्रेनिंग सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते हुए
शाकिब अल हसन ट्रेनिंग सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते हुए

हाल में कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना की इस शानदार जीत का जश्न विश्व भर में मौजूद टीम के सभी फैंस ने मनाया और अभी भी कई लोगों पर जीत का खुमार चढ़ा हुआ है। इस कड़ी में बांग्लादेशी टीम के वर्तमान टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम भी शामिल है। शाकिब ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में फुटबॉल खेला और इस दौरान उन्होंन अर्जेंटीना टीम की जर्सी पहन रखी थी। गौर करने वाली बात यह है कि उनकी जर्सी का नंबर 10 है जो कि लायोनल मेसी पहनते हैं।

भारतीय टीम और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 188 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले बीते दिन (20 दिसंबर) मेजबान टीम ने मैदान पर अभ्यास किया। इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने पहले फुटबॉल खेला जिसमें शाकिब अर्जेंटीना टीम की जर्सी पहनकर खेलते दिखाई दिए।

youtube-cover

अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने के बाद शाकिब का वीडियो हुआ था वायरल

बाएं हाथ का यह खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लायोनल मेसी का बहुत बड़ा फैन है। अर्जेंटीना ने 36 सालों बाद, ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की और शाकिब ने भी इस जीत का सेलिब्रेशन अपने अंदाज़ में मनाया था।

मैच खत्म होने के बाद, उनका कार चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कार चलाते समय शाकिब ने अर्जेंटीना की जर्सी पहनी हुई थी। इस दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया था। शाकिब ने भी कार के अंदर बैठे-बैठे फैंस के साथ जीत का लुत्फ़ उठाया और फैंस की तरफ हाथ हिलाकर, वहां से चले गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications