बल्लेबाजी के बाद सिंगिंग में हाथ आजमाते नजर आए शिखर धवन, देखें खास वीडियो

(Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram)
(Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram)

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम का सामना करने वाली है। इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) खास अंदाज में नजर आए। धवन ने हाल ही में बल्लेबाजी छोड़ सिंगिंग में हाथ आजमाया है। उन्होंने अपनी सिंगिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर धवन ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर धवन हारमोनियम को बजाते हुए मजेदार गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन अपने इस मजाकिया वीडियो में गाने के बोल के अनुसार मजेदार एक्सप्रेशन भी दे रहे हैं। इस दौरान शिखर ने ब्लू कलर की टीशर्ट पहन रखी है। फैंस को धवन का यह मजाकिया वीडियो काफी पसंद आ रहा है। धवन के इस वीडियो को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने भी लाइक किया है। उन्होंने धवन के वीडियो पर कमेंट करते हुए हंसने की इमोजी भी लगाई है।

आपको बता दें कि बाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। धवन के बाहर जाने के बाद से शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है और बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।

शिखर धवन की अब भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद ना के बराबर है। हालांकि अभी भी इस बल्लेबाज ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है। धवन अभी भी मैदान में जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बल्लेबाजी का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए नजर आ रहे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now