न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे कप्तान चुने गए शिखर धवन ने साझा की ऐसी वीडियो, फैंस ने कहा- "इसके लिए पागलपन चाहिए"

जिम में वर्कआउट करते क्रिकेटर शिखर धवन
जिम में वर्कआउट करते क्रिकेटर शिखर धवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान चुने गए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों अपने ऊपर काफी मेहनत कर रहे हैं। धवन इस समय क्रिकेट के अभ्यास के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट की एक वीडियो भी साझा की है।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जिसके लिए आज वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया है। शिखर धवन को टी20 टीम में जगह नहीं मिली लेकिन उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है। इसी बीच शिखर ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है।

शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें जिम में जमकर मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें हैवी वेट के साथ स्क्वाट करते हुए देखा जा सकता है। इस तरह के स्क्वाट पहले ही मुश्किल होते हैं और शिखर ने इस पर भी नीचे एक ऊंचा पट्टा लगाया है जिससे यह और भी मुश्किल हो जाता है। वीडियो शेयर करते हुए शिखर ने लिखा,

आपकी बॉडी ही आपका हथियार है। इसे मजबूत रखें।

शिखर की इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि शिखर जो कर रहे हैं वो आसान नहीं है। यह सबसे मुश्किल एक्सरसाइज होती है। यह मजाक नहीं बल्कि इसके लिए पागलपन और बहुत ताकत की जरूरत होती है। वहीं, उनके एक और फैन का कहना है कि शिखर को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना चाहिए था वो उन्हें मिस कर रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें कप्तान के रूप में देखा बहुत सुखद होगा।

बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। वर्ल्ड कप के बाद इन खिलाडियोंं को रेस्ट दिया गया है। शिखर धवन को कप्तान बनाने के अलावा इस टीम में ऋषभ पन्त को उपकप्तान बनाया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment