शिवम मावी के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर घरवालों ने खूब बजाई तालियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट हासिल किये
शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट हासिल किये

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते दिन (3 जनवरी) भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20 में मेजबानों ने 2 रनों से करीबी जीत हासिल की। इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) का भी अहम योगदान रहा था। अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए जिसके चलते फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच मावी के घरवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके परिवार के सभी सदस्य साथ में बैठकर शानदार प्रदर्शन का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

वीडियो में दाएं हाथ के गेंदबाज के पारिवारिक सदस्य बैठकर टीवी पर लाइव मैच देखते नजर आये, जैसे ही मावी अपनी मैच में तीसरी सफलता हासिल करते हैं, सभी घरवाले ख़ुशी से तालियां बजाने लगते हैं। इस दौरान उनके पिता खासतौर पर खड़े होकर अपने बेटे की उपलब्धि का जश्न मनाते दिखाई देते हैं।

बता दें कि मावी भारत की 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, उसमें भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को ख़िताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मावी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल के चार सीजन खेल चुके हैं और 2023 में यह युवा गेंदबाज गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुआ नजर आएगा।

पहले टी20 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट ना होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से मावी को प्लेइंग XI में मौका मिला। मावी टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए भरोसे पर एकदम खरे उतरे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च किये और चार विकेट अपने नाम किये।

गौरतबल है कि इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए, दीपक हूडा (41 रन, 23 गेंद) और अक्षर पटेल (31 रन, 20 गेंद) की तेजतर्रार नाबाद पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर 162 रन बनाये। जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 160 रनों पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now