CWC 2023: ‘शार्दुल बड़े मैच का प्लेयर है’, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम में जमकर की मस्ती, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ जारी है। टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों डिपार्टमेंट में शानदार नजर आई। भारत के सामने बांग्लादेश की टीम एक बार भी अपना दबदबा नहीं बना सकी। मैच के बाद, टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छे मूड में दिखे। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आये, जिसका वीडियो सामने आया है।

Ad

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गिल पहले रोहित शर्मा से मिलते हुए नजर आते हैं। इसमें वह भारतीय कप्तान से पूछते हैं, ‘रोहित भाई आपने शार्दुल भाई को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। आपने कहा था कि केएल भाई की जगह शार्दुल भाई को भेजना है।’

इस पर रोहित शर्मा ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘शार्दुल को बल्लेबाजी के लिए जाना था। पर वही गेंद पर आउट हो गया। शार्दुल को बल्लेबाजी मिलेगी, वह बड़े मैच का प्लेयर है।’

शुभमन गिल की मस्ती यही नहीं रुकी, इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में मोहम्मद सिराज से मस्ती की। उन्होंने सिराज से पूछा कि क्या मियां पिच पर गेंद बिल्कुल स्विंग नहीं हो रही थी। सिराज ने कहा कि कुछ नहीं हो रहा था।

अंत में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी अपने लपेटे में लेने की कोशिश की और कहा कि सूर्या भाई आपका एग्रेसन कम क्यों हो गया है। इस पर सूर्या ने जवाब देते हुए कहा कि एग्रेसन की छोड़, अगर इस वीडियो पर लाइक चाहिए तो इसे एडिट जरूर करा लेना। सूर्या की इस बात पर ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ी जमकर हंसने लगते हैं। फैंस को बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications