वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इस बार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खिताबी भिडंत होगी। भारत ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, इस मैच के बाद ईडन गार्डन्स में बेहद खास नजारा तब देखने को मिला, जब मैदान पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक साथ नजर आए। पोंटिंग और गांगुली की आपस में गर्मजोशी से मुलाकात हुई।
इन दोनों दिग्गज कप्तानों के मिलने का वीडियो आईसीसी ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग अपने समय में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार कप्तानी कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इन्हीं दो कप्तानों के रहते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। हालांकि भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था।
वहीं इस बार भी वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। हालांकि इस बार कप्तान और दोनों खेमों की टीमें बिल्कुल अलग हैं। इस बार यह फाइनल भारत की मेजबानी में अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऐसे में भारतीय टीम इस बार 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम 19 नवंबर को तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।