श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का दूसरा मैच बीते रविवार को पल्लेकेले में आयोजित किया गया था लेकिन बार-बार बारिश होने के चलते मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। सीरीज का अंतिम मैच कल इसी मैदान पर खेला जायेगा।
इस मैच से पहले 28 नवंबर को इस सीरीज के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्क्वाड में चुने गए तीन खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए जिसकी तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर भी की। कसून रजिता, चरिथ असलंका और पैथुम निसांका ने शादी करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। शादी के बाद रखे गए एक समारोह के दौरान पांच श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी पत्नियों संग बॉलीवुड के गाने 'देसी गर्ल' पर नाचते दिखाई दिए। इनमें कसून रजिता, रमेश मेंडिस, प्रवीन जयविक्रमा, दिलशान मदुशंका और लसिथ एम्बुलडेनिया का नाम शामिल है। इनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीरीज हारने की कगार पर है श्रीलंका
गौरलतब है है कि इस सीरीज का आगाज 25 नवंबर को खेले गए वनडे मुकाबले से हुआ था जिसमें अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 60 रनों से मात दी थी। सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे चल रही है। सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए श्रीलंकाई टीम को कल होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। वहीं अफगानिस्तान टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच को जीतकर मेजबान टीम का 2-0 से क्लीन स्वीप करें।
भारत में अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट जगह बनाने के लिए श्रीलंका को अपने अगले चार वनडे मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। अगर टीम का प्रदर्शन खराब रहता है तो फिर टीम की डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को झटका लगेगा।