श्रीलंकाई फील्डरों ने मैच में की बड़ी गड़बड़, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

गेद रोकने की कोशिश करते श्रीलंकाई खिलाड़ी
गेद रोकने की कोशिश करते श्रीलंकाई खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया और सभी को हैरान कर दिया। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ जब श्रीलंका के फील्डर्स के बीच आपसी तालमेल की कमी की वजह से नामीबिया को अतिरिक्त रन मिला। इस वाकये ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। नामीबिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लबेबाज गेरहार्ड इरास्मस ने एक शॉट खेलना लेकिन गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और शॉट के बाद गेंद विकेटों के पास ही रही। इरास्मस रन लेने के लिए अपनी क्रीज से आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन गेंद को अपने पास देखकर वो रुक गए।

तभी वहां श्रीलंका के गेंदबाज और विकेटकीपर सहित तीन फील्डर पहुंच गए। विकटकीपर ने गेंद को दूसरे फील्डर की तरफ फेंका लेकिन कंफ्यूजन की वजह से गेंद दूर चली गई और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा कर लिया। फील्डर्स की इस गड़बड़ी को देखकर लोगों की हंसी छूट गई। इसकी वीडियो रिचर्ड नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

बता दें, इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 44 रन बनाए। यान निकोल लोफ्टी-ईटन, स्टीफन बार्ड और गेरहार्ड इरास्मस ने भी अच्छी पारियां खेली।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। हालांकि भानुका राजपक्षे और दासुन शनाका ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी आउट हो गए और टीम केवल 108 रन ही बना पाई।

Quick Links