IPL 2023: 'नाटू-नाटू' पर डांस करते दिखे सुनील गावस्कर और इरफान पठान, वीडियो हुआ वायरल

Irfan Pathan and Sunil Gavaskar dance on Natu Natu (PC: Instagram)
सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने साथ में डांस किया (Pic - Irfan Pathan Insta Video)

RRR फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' ऑस्कर जीतने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। भारतीय क्रिकेटर्स पर भी इस गाने का जमकर खुमार चढ़ा है। एक के बाद एक कई खिलाड़ी इस गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आईपीएल (IPL) 2023 के ओपनिंग सेरेमनी का है जहां एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर परफॉर्म किया था।

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था।

'नाटू-नाटू' पर डांस करते दिखे सुनील गावस्कर और इरफान पठान

इरफान पठान ने सोमवार को इसका वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर के साथ 'नाटू-नाटू' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को गाने के डांस मूव्स को कॉपी करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके पीछे स्क्रीन पर रश्मिका मंदाना स्टेज पर परफॉर्म करते दिखाई दे रही हैं।

इरफान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कौन बेहतर डांस कर रहा है हम (सुनील गावस्कर और इरफान पठान) या रश्मिका मंदाना।" वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के चल रहे 16वें सीजन में इरफान पठान और सुनील गावस्कर कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। एक ओर पठान जहां हिंदी में अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीत रहे हैं, वहीं सुनील गावस्कर अंग्रेजी में मैच का हालचाल दर्शकों के बीच रख रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment