भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मौंगानुई में खेला गया जिसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 65 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाये। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। यादव के इस स्वीट जेस्चर का वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
सूर्यकुमार पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कई शानदार पारियां खेलते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे टी20 में सूर्यकुमार ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जड़ा। इस बेहतरीन पारी के बाद मैदान पर मौजूद अपने फैंस को सूर्यकुमार ने ऑटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाई।
बीसीसीआई ने उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मैदान के अंदर और बाहर दिल जीतते हुए सूर्यकुमार यादव , यह उनका तरीका है।
भारतीय टीम का रहा शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले की बात करें तो कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और 36 के स्कोर पर टीम को ऋषभ पंत के विकेट रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 108 के कुल योग तक भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। यहाँ से सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और उनकी नाबाद शतकीय पारी की मदद से टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 191/6 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया जिसके चलते पूरी टीम 18.5 ओवरों में 126 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीपक हूडा सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2.5 ओवरों में दस रन देकर चार विकेट हासिल किये।