क्रिकेट फैन होने के बावजूद टैक्सी ड्राइवर ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा को पहचानने में हुआ नाकाम, मजेदार वीडियो आया सामने 

(Photo Courtesy: Cricket.com.au Twitter)
(Photo Courtesy: Cricket.com.au Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच अपने चरम पर है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन्हीं मुकाबलों के बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और फिरकी गेंदबाज एडम ज़म्पा (Adam Zampa) एक साथ टैक्सी की सवारी करते हुए नजर आते हैं। ये दोनों जिस टैक्सी पर बैठते हैं, उसका ड्राइवर भी क्रिकेट फैन होता है। हालाँकि, वह इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को पहचान नहीं पाता है।

Ad

ट्विटर पर समीर अलाना नाम के एक यूजर ने यह दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल टैक्सी में बैठकर ड्राइवर से पूछते हैं, ‘हेलो बॉस, क्या आप क्रिकेट के बारे में कुछ जानते हैं।' जवाब में ड्राइवर कहता है, 'हां मैं जानता हूं मैं क्रिकेट देखता भी हूं। क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है।’

इसके बाद ड्राइवर मैक्सवेल और जैम्पा से सवाल पूछता है कि आप कहां से हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए मैक्सवेल बताते हैं कि हम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से हैं। यह सुनकर ड्राइवर कहता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की एक अच्छी टीम है। जब रिकी पोंटिंग कप्तान थे तब ये टीम बहुत मजबूत थी। वहीं, मैक्सवेल कहते हैं ऑस्ट्रेलिया अभी भी एक मजबूत टीम है।

Ad

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ड्राइवर से डेविड वॉर्नर को लेकर सवाल करते हैं। इस पर ड्राइवर जवाब देते कहता है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मैक्सवेल भी अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बहुत अच्छे हैं। इसके बाद मैक्सवेल कहते हैं कि हां वह बुरे खिलाड़ी नहीं हैं।

इसके बाद मैक्सवेल अपने और एडम ज़म्पा के बारे में टैक्सी ड्राइवर को बताते हैं। ड्राइवर को यकीन नहीं होता है और वह बहुत खुश हो जाता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 जीत में ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications