चीन के हांगझोऊ में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन हो रहा है और पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी शिरकत कर रही है। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ छोटे से लक्ष्य को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल किया और इसके पीछे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया और फिर खास अंदाज में अपने शरीर में बना हुआ एक टैटू भी दिखाया जो उनके माता-पिता का था। अब इस बेहतरीन लम्हे का वीडियो भी सामने आ चुका है।
पिछले कुछ मुकाबलों में तिलक का बल्ले के साथ प्रदर्शन काफी साधारण रहा था और वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पा रहे थे। हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और खुलकर शॉट खेले। युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा करते ही अपनी टी-शर्ट को दाईं तरफ से उठाया और एक खास टैटू दिखाते नजर आये।
आप भी देखें वीडियो :
मैच के बाद, उन्होंने बताया कि यह टैटू उनके माता-पिता का और यह सेलिब्रेशन उनकी माँ को समर्पित है। वहीं उन्होंने अपने सेलिब्रेशन में रोहित शर्मा की बेटी और अपनी बेस्ट फ्रेंड सैमी का भी जिक्र किया। तिलक ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना किया और दो चौके और छह बेहतरीन छक्के भी जड़े।
इस टूर्नामेंट में अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुकाबले में टॉस हारकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना सकते और 20 ओवर में 96/9 का ही स्कोर बनाया। 97 रनों के लक्ष्य को भारत ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (40*) और तिलक वर्मा (55*) की 97 रनों की साझेदारी की बदौलत 64 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।