इस वक्त दुनिया के लगभग हर देश में टी20 लीग खेली जा रही है। जब से छोटे फॉर्मेट वाले मैचों की शुरुआत हुई है तब से नए-नए शॉट देखने को मिले हैं। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शॉट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए हैं। यूएई में भी 13 जनवरी से ILT20 लीग की शुरुआत हुई थी, जो अब धीरे-धीरे आखिर चरण की तरफ बढ़ रही है। सूर्यकुमार यादव इस लीग का हिस्सा तो नहीं है लेकिन वहां भी उनका जिक्र देखने को मिल रहा है।दरअसल, इसी लीग में एमआई एमिरेट्स टीम की तरफ़ से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भी खेल रहे हैं। एमआई एमिरेट्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें बोल्ट बैटिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में कीवी खिलाड़ी ने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट खेला और फिर ओह सूर्यकुमार कहते नजर आये।आमतौर पर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) गेंदबाजी करते नजर आते हैं लेकिन एमआई एमिरेट्स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह बल्लेबाजी कर रहे थे।आप भी देखिये वीडियो : View this post on Instagram Instagram Postवहीं अभी तक इस लीग में ट्रेंट बोल्ट को एक ही बार बल्लेबाजी का मौका मिला है। गेंदबाजी में वह आठ मुकाबलों में छह विकेट ले चुके हैं।क्या ट्रेंट बोल्ट 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का बनेंगे हिस्साट्रेंट बोल्ट ने पिछले साल न्यूजीलैंड बोर्ड के द्वारा दिए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद का नाम वापस लिया था और उन्होंने इसके पीछे मुख्य वजह परिवार के साथ समय बिताना और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने बताया था। हालाँकि, इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप में होना है और न्यूजीलैंड के लिहाज से बोल्ट बहुत ही महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। लेकिन वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है।हाल ही में न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लार्सन ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रेंट बोल्ट भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते नजर आएंगे। वहीं, बोल्ट की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में आईपीएल के बाद ही शायद कुछ स्पष्ट रूप से पता चल पाए।