इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है। इससे पहले सभी टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहाने में जुटी हुई हैं। वहीं, विदेशी खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का नाम भी शामिल है जो 26 मार्च को अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था और आगामी सीजन में भी बाएं हाथ का ये गेंदबाज इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलता हुए दिखेगा। बीते रविवार को राजस्थान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रेंट बोल्ट कार से उतरकर होटल में दाखिल होते दिख रहे हैं। होटल में प्रवेश करने के बाद तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाता है। इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में घोषणा करते हुए बताया जाता है कि द इलेक्ट्रिक मैन यानी की ट्रेंट बोल्ट आ चुके हैं।वीडियो को साझा करते हुए राजस्थान ने कैप्शन में लिखा,क्या बोलती पब्लिक? View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पिछले सीजन में बोल्ट ने कुल 16 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट हासिल किये थे।संजू सैमसन के नेतृत्व में फ्रेंचाइजी जीतना चाहेगी अपना दूसरा IPL टाइटलराजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन में दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की अनुवाई में पहला ख़िताब अपने नाम किया था। उसके बाद से फ्रेंचाइजी ने दूसरी ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछले सीजन में राजस्थान ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अंतिम पड़ाव पर टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था। इस बार फैंस को पूरी उम्मीद है कि संजू सैमसन एंड कंपनी राजस्थान के लिए दूसरा टाइटल जरूर जीतने में कामयाब होगी।