भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी महीने विराट कोहली, केएल राहुल समेत कई भारतीय खिलाड़ी महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इस बीच सोमवार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने सुबह होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया।
आपको बता दें कि उमेश यादव हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे उमेश यादव
वहीं, आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले उमेश यादव उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सुबह 4:00 बजे होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का जल एवं दूध से अभिषेक किया। इस दौरान उमेश को धोती व शॉल पहने देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो सामने आया है, जिसमें उमेश को महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है। महाकाल के दर्शन करने के बाद उमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंनें बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि देश-दुनिया में सुख शांति बनी रहे।
गौरतलब है कि उमेश से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे थे। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल समेत कई क्रिकेटर्स बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के आ चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली हैं। उमेश यादव आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।