पाकिस्तान की हार के बाद फैन ने जमकर निकली भड़ास, खिलाड़ियों की अंग्रेजी को लेकर बोली बड़ी बात 

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराया
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का मौजूदा संस्करण पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) लिए अबतक खास नहीं रहा है। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर पाकिस्तान के फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं और वो टीम के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक फैन की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो पाकिस्तान टीम के लिए मजेदार अंदाज में आक्रोश जाहिर कर रहा है।

भारत के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम पर काफी सवाल उठ रहे थे। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 के लक्ष्य के बावजूद हार जाने के कारण अब पाकिस्तान टीम की काफी किरकिरी हो रही है। उनके फैंस भी इस बात पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैंस टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस प्रैक्टिस से लेकर हर चीज पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक फैन की वीडियो वायरल हो रही है जिसने इस हार का कारण खिलाड़ियों को इंग्लिश नहीं आने को माना है।

इस फैन का कहना है कि पाकिस्तान की हार की एक बड़ी वजह खिलाड़ियों का अंग्रेजी ना बोल पाना है। खिलाड़ी अंग्रेजी ना आने के कारण इनसेक्योर हो जाते हैं और इसीलिए मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। वीडियो में इस फैन ने कहा,

बाकी टीमें आईपीएल बीबीबएल खेलती हैं और वो सारे अंग्रेजी बोलते हैं आपस में। ग्लेन मैक्सवेल और पांड्या दोस्त हैं क्योंकि अंग्रेजी बोलते हैं और साथ में पार्टी करते हैं। उनके टैटू हैं। हमारे खिलाड़ियों को बात करना नहीं आती। अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है और ना पार्टी करना आती है। जब सारे खिलाड़ी आपस में मिलकर बात करते हैं तो हमारे खिलाड़ी इनसेक्योर हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती जबकि भारत का बच्चा-बच्चा अंग्रेजी बोलता है।
Why Pakistan lost to Zimbabve Ufff …watch till end https://t.co/HJ9LInANMZ

बता दें, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान का अगला मैच 30 अक्टूबर को पर्थ में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा जहां टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment