इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद, अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। बुधवार को एमस्टेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज (NED vs ENG) का अंतिम मैच खेला गया। इस मुकाबले में भी जोस बटलर ने धमाकेदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने एक छक्का पिच से काफी बाहर गिरी गेंद पर लगाया, जिसे देख सभी हैरान रह गए।
इंग्लैंड की पारी का 29वां ओवर डालने आये नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने पांचवी गेंद को धीमा डालने का प्रयास किया लेकिन गेंद पिच के बाहर दो टप्पे पर लैंड हुई, बटलर ने फायदा उठाते हुए जोरदार शॉट खेले और छक्का जड़ दिया।
बटलर के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आप भी देखें वीडियो:
जोस बटलर और जेसन रॉय ने नीदरलैंड्स के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में मदद की
नीदरलैंड्स के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी। सभी को उम्मीद थी कि तीसरा वनडे में भी इंग्लिश टीम ही जीतेगी और कुछ ऐसा ही हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर रहे जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नीदरलैंड्स के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए लेकिन कोई भी अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम उतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्होंने अपने सभी विकेट खोकर 49.2 ओवर में 244 रन बनाये। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जेसन रोया और फिल साल्ट (49) की सलामी जोड़ी ने 85 रन की शुरुआत दिलाई। इसके बाद डेविड मलान खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से रॉय और बटलर ने मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। रॉय ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीँ बटलर 64 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की।