भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 दिसंबर को राजकोट में खेला गया, जिसमें भारत (Indian Cricket Team) ने 91 रनों से शानदार जीत हासिल की। भारत की ओर से इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उनके नाबाद शतक की बदौलत भारत ने मेहमान टीम को आखिरी मैच में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस बीच स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने ही अंदाज़ में सूर्यकुमार की शानदार पारी की सरहाना की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालाँकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 3 रन पर भारत को इशान किशन के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 16 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए भारत को तेज शुरुआत दिलाई। त्रिपाठी 35 रन बनाकर चलते बने। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर आये। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे गिल 36 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाये। उनकी इस पारी में नौ छक्के और सात चौके शामिल थे। पूरे ओवर खेलने के बाद भारत ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाये। जवाबी पारी में मेहमान टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ढेर हो गई।
सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। मैच के बाद यूजी चहल ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाजों के दोनों हाथों को माथे और आँखों से लगाने के बाद चूमते हुए उनकी सराहना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।