वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के समापन के बाद भारत (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ लंदन के विंटर वंडरलैंड में मस्ती करते हुए देखा गया है। 35 वर्षीय विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जिसमें टीम इंडिया का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।बता दें कि किंग कोहली के लिए वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण बेहद शानदार रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 11 मैचों में तीन शतकों और छह अर्धशतकों की मदद से 765 रन बनाये थे। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने टी20 सीरीज में विराट कोहली समेत टीम के कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था।ब्रेक में मिले खाली समय में 35 वर्षीय बल्लेबाज परिवार के साथ लंदन में छुट्टिया बिता रहा है। इस बीच एक फैन ने विराट कोहली का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ लंदन के विंटर वंडरलैंड में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैन के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।आप भी देखें तस्वीर और वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीमों की घोषणा करने से पहले ही विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया था कि उन्हें सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अनिश्चित काल के लिए ब्रेक चाहिए। हालाँकि, वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।बोर्ड ने भी पूर्व भारतीय कप्तान की इस इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए ही टीम में चुना है। टीम इंडिया का यह दौरा 10 दिसंबर से शुरू होना है। तीन मैचों की टी20 और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज के बाद 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।