एशिया कप 2023 के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा था कि जरूरत पड़ने पर वो और विराट कोहली (Virat Kohli) भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पांच मैच खेल लिए हैं और इस दौरान किंग कोहली ने 3 गेंदें भी डाली हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हिटमैन के विरुद्ध गेंदबाजी करते दिखे। इससे फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए है कि शायद टूर्नामेंट में आगे भी कोहली अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना अगला लीग मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड (IND vs ENG) से खेलेगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर मेहनत की, जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में किंग कोहली ने भारतीय कप्तान रोहित के विरुद्ध गेंदबाजी की, जिसपर उन्होंने कुछ बढ़िया डिफेंस किये।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि हर टूर्नामेंट में पार्ट टाइम गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है। 2011 वर्ल्ड कप में जब भारत ने ख़िताब अपने नाम किया था, उस दौरान टीम में कई पार्ट टाइम गेंदबाज मौजूद थे। भारत के मौजूदा वर्ल्ड कप स्क्वाड में कोहली और रोहित ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले अपने करियर में गेंदबाजी की है।
वहीं, टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर कब कौन सा खिलाड़ी चोटिल हो जाये, इसके बारे में कुछ पता नहीं होता। ऐसे मौकों पर पार्ट टाइम गेंदबाज अहम भूमिका निभाते हैं। कोहली खुद को ऐसी ही स्थिति के लिए तैयार कर रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी उठा सकें।