भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ हाल ही में मुंबई में आयोजित इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड में शामिल हुए थे। जहां स्टार कपल ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा था। दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं, अब विराट-अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।बता दें कि हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म RRR के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजन सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता है। जिसके बाद इस गाने का खुमार देशभर में छाया हुआ है।'नाटू-नाटू’ पर थिरके विराट कोहलीदरअसल, विराट-अनुष्का ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के रेड कार्पेट पर रैपिड-फायर राउंड में भाग लिया। जहां पहले अनुष्का से उनके '3AM फ्रेंड' का नाम पूछा गया तो उन्होंने विराट की ओर इशारा किया। इसके बाद विराट की बारी आई तो उन्हें ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करने का टास्क मिला। इसके बाद उन्होंने जमकर डांस किया। विराट के डांसिंग स्टेप को देखकर अनुष्का काफी खुश नजर आईं और ताली बजाकर चीयर किया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को भी विराट का डांस काफी पसंद आ रहा है।Johns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli doing Naatu Naatu steps. 4993616Virat Kohli doing Naatu Naatu steps. https://t.co/iN2aMvSE5Qआपको बता दें कि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2023) को लेकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़ गए हैं। आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि, कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां टीम को सनराइजर्स हैदाराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी इस सीजन अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है और आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी।