ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई में नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल से मुलाकात की। इस दौरान किंग कोहली ने क्विक स्टाइल क्रू के साथ मजेदार डांस भी किया। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह डांस ग्रुप के साथ 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब कोहली का यह मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि इस नॉर्वेजियन डांस ग्रुप ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'बार बार देखो' के हिट गाने 'काला चश्मा' और 'तनु वेड्स मनु' के 'साडी गली' गाने पर वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, अब पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस ग्रुप के साथ डांस कर सबको चौंका दिया है। क्विक स्टाइल ने अपने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ की एक तस्वीर और मजेदार डांस का वीडियो शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जब विराट और क्विक स्टाइल मिलते हैं।" View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो की शुरुआत में क्विक स्टाइल का एक डांसर क्रिकेट बैट उठाता है, लेकिन वह यह नहीं जानता कि इसका क्या करना है। इस बीच एक सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने, किंग कोहली आते हैं और डांस ग्रुप को बताते हैं कि वे इस बल्ले के साथ कैसे डांस करें। और फिर सभी 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर थिरकने लगते हैं। कोहली के डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने इस ग्रुप के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और फैंस से पूछा कि अनुमान लगाओ मैं मुंबई में किससे मिला। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली ने टेस्ट में शतक के सूखे को ख़त्म कियाहाल ही में अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं, इस मैच में विराट कोहली ने तीन साल से भी अधिक समय के बाद 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनका 28वां टेस्ट और 75वां इंटरनेशनल शतक था। भारत ने आखिरी मैच ड्रॉ होने के बावजूद सीरीज 2-1 से अपने नाम की।