Video : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले की विराट कोहली के डांस की वीडियो वायरल, दिखाए अनोखे मूव्स

अपने डांस मूव्स दिखाते हुए विराट कोहली
अपने डांस मूव्स दिखाते हुए विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज ब्रिस्बेन में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का आधिकारिक अभ्यास मैच खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करीबी हार मिली। इस मैच के पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया कि सभी हंसने पर मजबूर हो गए। उनके साथी खिलाड़ी भी कोहली के इस अंदाज पर मुस्कुराते दिखे। कोहली की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, ब्रिस्बेन में अभ्यास मैच से पहले विराट कोहली, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह मैदान पर एक साथ नजर आए। चारों खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विराट कोहली किसी बात पर मजेदार डांस मूव्स दिखाने लगे। उन्हें इस अंदाज में देखकर बाकी खिलाड़ी भी हंस पड़े। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट भी किया है।

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के से पूर्व भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं, जिसका पहला मैच आज हो गया। अगला मैच भी ब्रिस्बेन में ही होना है। भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जरूर दर्ज की लेकिन बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे। भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार ने अच्छी पारियां खेली।

इससे पहले पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दो अभ्यास मैच में कोहली शामिल नहीं थे। कोहली को लम्बे समय तक अपने फॉर्म से जूझते हुए देखा गया लेकिन एशिया कप में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक भी बनाया था।

वहीं, इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्होंने अंतिम टी20 में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोहली को मस्ती करते देख फैंस काफी खुश नजर आये। उनके मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहे हैं और यह अहम टूर्नामेंट से पहले काफी जरूरी भी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment