CWC 2023: 150 की स्पीड वाला बाउंसर या यॉर्कर, किससे लगता है डर? विराट कोहली ने दिया जवाब, देखें वीडियो

Neeraj
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली अब तक कई मुकाम हासिल कर चुके हैं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली अब तक कई मुकाम हासिल कर चुके हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका जलवा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में देखने को मिलता है। कोहली ने अपने बल्ले से अब तक क्रिकेट जगत के कई प्रमुख गेंदबाजों की धुनाई की है। तमाम गेंदबाज किंग कोहली का विकेट चटकाने के लिए हमेशा बेचैन रहते हैं।

हालाँकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वो इतनी आसानी से अपना विकेट कभी नहीं गंवाते हैं। अब तक कई ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जो पूर्व भारतीय कप्तान को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर चुके हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें 150 किलोमीटर की स्पीड से फेंकी यॉर्कर या फिर बाउंसर दोनों में से किससे डर लगता है।

दरअसल, एक प्रमुख ब्रांड के शूट के दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ में नजर आये। शूट के दौरान इस कपल ने एक-दूसरे से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे। इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ने विराट से पूछा, 'आपको 150 किमी की स्पीड से फेंके बाउंसर या फिर उसी स्पीड से फेंकी यॉर्कर में से किससे ज्यादा डर लगता है?'

इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'बाउंसर। मैं दोनों को ही नहीं बोल सकता था, लेकिन बाउंसर थोड़ा मुश्किल होता है।'

आप भी देखें यह वीडियो:

अनुष्का शर्मा ने बताई क्रिकेट से जुड़ी अपनी पसंदीदा मेमोरी

सवाल-जवाब के इस सेशन में विराट कोहली ने अनुष्का से क्रिकेट से जुड़ी उनकी पसंदीदा मेमोरी के बारे में बताने को कहा। बाकी भारतीय क्रिकेट फैंस की तरह अनुष्का ने भी इसके जवाब में, टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को चुना। उस मुकाबले में किंग कोहली ने रोमांचक तरीके से टीम इंडिया को चार विकेट से जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now