भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) डांस करने के कितने बड़े शौकीन है ये बात किसी छुपी नहीं है। उन्हें कई बार पार्टी, दोस्तों की शादी और लाइव मैच के दौरान भी डांस करते हुए देखा गया है। इस बीच किंग कोहली का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakashi Sinha) के साथ 'साड़ी के फाल सा' गाने पर थिकरते नजर आ रहे हैं।दरअसल, यह वीडियो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शादी के दौरान का है। बता दें रोहित ने रितिका सजदेह के साथ 13 दिसंबर, 2015 में शादी की थी और इस शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई लोग शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में कोहली और सोनाक्षी साथ में डांस करते हुए खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। आप देखें यह वीडियो:V I N A Y@TrophyHeistRare video of VIRAT KOHLI and Sonakshi Sinha dancing together at Rohit Sharma's wedding.795107Rare video of VIRAT KOHLI and Sonakshi Sinha dancing together at Rohit Sharma's wedding. https://t.co/kVJbzcoeNLगौरतलब है कि कोहली डांस करने के साथ गाने के भी बेहद शौकीन हैं। अपनी शादी के मौके पर हुए रिसेप्शन में उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक गाना गया था। कोहली कई मौकों पर इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें पंजाबी म्यूजिक सुनना पसंद है और गुरदास मान उनके पसंदीदा गायक हैं। कोहली के डांस मूव्स फैंस को हमेशा आकर्षित करते हैं। वहीं अगर क्रिकेट की बात करें तो कोहली वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं। अभी तक खेले दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है। दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो अपनी लय हासिल कर चुका है लेकिन टेस्ट में अभी भी कोहली फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। टेस्ट में कोहली को शतक जड़े करीब तीन वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि कोहली इस सीरीज में शतक के सूखे को जरूर खत्म करेंगे।