टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज परेशान नजर आए। प्रोटियाज टीम से लुंगी एनगीडी (Lungi Ngidi) ने चार जबकि वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में उम्दा गेंदबाजी करने वाले पार्नेल के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बतातें चलें कि भारत की पारी का 19वां ओवर पार्नेल ने फेंका, जिसकी पांचवी गेंद पर उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव का विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने इस बड़े विकेट का जश्न अपने दोनों हाथों को छाती में इस तरह रखते हुए मनाया, जैसे कोई व्यक्ति किसी मुश्किल काम को सफलतापूर्वक करने के बाद राहत महसूस करता है। उनका ये सेलिब्रेशन चर्चा का विषय इसलिए बन गया क्योंकि यह फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नए सेलिब्रेशन की तरह ही था।
आप भी देखिये वीडियो :
वहीं पार्नेल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया। पार्नेल ने अपनी गेंदबाजी में पहले दिनेश कार्तिक का विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने आर अश्विन और सूर्यकुमार को अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम पहले खेलते सिर्फ 133/9 का स्कोर ही बना पाई। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंद शेष रहते डेविड मिलर (59*) और एडेन मार्करम (52) की पारी से जीत लिया।
यह दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी जीत है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 12 के ग्रुप-2 में पांच अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ अपनी पहली शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम चार अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है।