WI vs IND : रिपोर्टर को अपनी इस गलती की वजह से सूर्यकुमार यादव से मांगनी पड़ी माफी, सामने आया वीडियो  

Neeraj
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में 83 रनों की अहम पारी खेली
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में 83 रनों की अहम पारी खेली

आईसीसी (ICC) की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस फॉर्मेट में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं। मंगलवार (8 अगस्त) को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के विरुद्ध खेले गए मैच में उनके पास अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था लेकिन वह चूक गए। इस बीच मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान एक रिपोर्टर ने सूर्यकुमार यादव के सामने ही उनकी सेंचुरी के नंबरों को गलत बताया जिसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज का मजेदार रिएक्शन सामने आया।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दस चौके और चार छक्के निकले। मैच में सूर्या जिस अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे सभी को लगा था कि वह अपने टी20 करियर का चौथा शतक बना लेंगे। हालाँकि, सूर्या 17 रनों से चूक गए।

इस बीच मैच के बाद जब सूर्यकुमार इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दे रहे थे, तब उन्होंने एक रिपोर्टर की गलती पकड़ी। रिपोर्टर ने सवाल पूछते हुए कहा कि, सूर्या क्या आपको इतनी बढ़िया पारी खेलने की खुशी है या अफसोस है कि इतने नजदीक आकर आपका तीसरा शतक पूरा नहीं हुआ? सवाल सुनते ही सूर्या ने कहा कि, सर पहले तो मैं आपको करेक्ट करना चाहूंगा कि चौथा शतक होता। इतना सुनते ही रिपोर्टर ने झट से अपनी गलती के माफ़ी मांगी और सूर्या हंसते हुए नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

सूर्यकुमार यादव का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि 32 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय अब तक 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.64 की लाजवाब औसत से 1780 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 174.33 का रहा है। इस दौरान सूर्या तीन शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now