पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे ने मनाया जोरदार जश्न, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद जश्न मनाती जिम्बाब्वे टीम
पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद जश्न मनाती जिम्बाब्वे टीम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में गुरुवार को जिम्बाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान की टीम को हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के लिए अगले दौर में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं, मैच के बाद जिम्बाब्वे की टीम काफी खुश दिखाई दी।

टी20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम का जश्न देखते ही बन रहा था। टीम के खिलाड़ी मैच के बाद काफी मजेदार अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

जिम्बाब्वे की जीत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान बिशप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ एक गोले में खड़े हुए नजर आए। इस दौरान खिलाड़ी अपनी भाषा में एक गाना गा रहे हैं और उछल रहे थे।

Aww man, @ZimCricketv celebrating after the game is joyful: https://t.co/mXxQDjllU8

बता दें, इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रेग एर्विन (19) का विकेट गंवाया। वहीं वेस्ली मैधेवेरे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। शॉन विलियम्स ने 31 रन और ब्रैड इवांस ने 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 130 तक पहुंचाया।

ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए। शान मसूद और शादाब खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी। पाकि्स्तान ने पांच गेंदों पर आठ रन बनाए। आखिरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में शाहीन अफरीदी रन आउट हो गए। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने यह मुकाबला एक रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment