RR की टीम में होल्डर की वापसी, नाइटराइडर्स ने भी 5 खिलाड़ियों को किया साइन, प्रमुख टी20 लीग के फुल स्क्वाड हुए घोषित 

बारबाडोस रॉयल डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी (Photo Credit: X/@BarbadosRoyals)
बारबाडोस रॉयल डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी (Photo Credit: X/@BarbadosRoyals)

WCPL 2024 Draft: विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की तैयारियां चल रही हैं और इस बीच टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीन टीम ने मंगलवार को ड्राफ्ट के माध्यम से अपने-अपने स्क्वाड में शामिल खाली स्लॉट को भरने का काम किया। गत विजेता बारबाडोस रॉयल्स ने रशादा विलियम्स और त्रिशन होल्डर को वापस अपने साथ जोड़ा है। ये दोनों पिछले सीजन भी इसी टीम के साथ थीं। इसके अलावा रॉयल्स की टीम ने पिछले सत्र में गुयाना अमेजन वारियर्स का हिस्सा रही शबिका गजनबी, चेरी एन फ्रेजर और जेनाबा जोसेफ की अंतरराष्ट्रीय तिकड़ी को भी चुना है। वहीं, लोकल ऑलराउंडर नाइजानी कंबरबैच भी इसी टीम का हिस्सा बन गईं हैं।

Ad

दूसरी तरफ, गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल को ड्राफ्ट में पिक किया है। इसके अलावा, वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम की पूर्व कप्तान अश्मिनी मुनिसर, ऑफ स्पिनर शेनेटा ग्रिमंड, अनकैप्ड ऑलराउंडर रीलेना ग्रिमंड, बायें हाथ की स्पिनर कायसिया शुल्ट्ज और निया लैचमैन के साथ जमैका की तेज गेंदबाज केट विलमोट को भी टीम में शामिल किया है।

त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने भी ड्राफ्ट से 5 खिलाड़ियों का किया चयन

टीकेआर ने किशोना नाइट, अनीसा मोहम्मद, चिडियन नेशन, शुनेल साव और जनिलिया ग्लासगो को अपने साथ जोड़ा है। टीकेआर ने इस महीने की शुरुआत में भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स और शिखा पांडे को भी साइन किया था।

बता दें कि इस साल विमेंस सीपीएल त्रिनिदाद में 21 से 29 अगस्त तक खेला जाएगा, जिसमें सभी सात मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे।

विमेंस सीपीएल 2024 के लिए सभी टीम का फुल स्क्वाड

बारबाडोस रॉयल्स: हेली मैथ्यूज, चिनेल हेनरी, एफी फ्लेचर, आलिया एलेन, रशादा विलियम्स, शबिका गजनबी, चेरी एन फ्रेजर, त्रिशन होल्डर, कियाना जोसेफ, जेनाबा जोसेफ, नाइजानी कंबरबै, चमारी अट्टापट्टू, अमांडा जेड वेलिंगटन, लॉरा हैरिस, जॉर्जिया रेडमेन

गुयाना अमेजन वॉरियर्स: स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, नताशा मैकलीन, करिश्मा रामहरैक, शकेरा सेल्मन, शेनेटा ग्रिमंड, अश्मिनी मुनिसर, केट विलमोट, कायसिया शुल्ट्ज, निया लैचमैन, रीलेना ग्रिमंड, शबनिम इस्माइल, एरिन बर्न्स, क्लो ट्रायॉन, लॉरेन विनफील्ड-हिल

त्रिनबागो नाइटराइडर्स: डियांड्रा डॉटिन, चिडियन नेशन, किसिया नाइट, शमिलिया कॉनेल, किशोना नाइट, जहजारा क्लैक्सटन, ज़ैदा जेम्स, जनिलिया ग्लासगो, अनीसा मोहम्मद, शुनेल साव, समारा रामनाथ, मेग लैनिंग, जेस जोनासन, जेमिमा रॉड्रिग्स, , शिखा पांडे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications