गुजरात लायंस के बल्लेबाज आरोन फिंच ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 7 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद भरोसा जताया है कि उनकी टीम अगले 6 में से 5 मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बना लेगी। गुजरात की टीम फ़िलहाल अंक तालिका में 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। आरसीबी के खिलाफ गुरुवार को 34 गेंदों में 72 रन की तूफानी पारी खेलने वाले फिंच ने कहा, 'हां, हमें प्लेऑफ में पहुंचने का विश्वास है। पिछले वर्ष हमने शुरुआती सात मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी। संभवतः हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां छह में से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, यह बड़ी चुनौती होगी।' वहीं फिंच ने अपनी टीम के युवा तेज गेंदबाजों बेसिल थंपी और नाथू सिंह की जमकर तारीफ की, जिन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजों पर लगाम कस रखी थी। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और हमने नाथू व बेसिल जैसे युवा गेंदबाज देखे, जिन्होंने नई गेंद से बढ़िया प्रदर्शन किया। दोनों ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाजों पर लगाम कसके रखी।' यह भी पढ़ें : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और करारी हार, गुजरात लायंस ने दी मात फिंच ने कप्तान सुरेश रैना की सोच की भी तारीफ की और खुलासा किया कि बल्लेबाजी करने समय उन्होंने क्या योजना बनाई थी। फिंच ने कहा, 'रैना का ध्यान रनरेट में आगे रहने का था। हम बस रनरेट से आगे रहने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में अगर कोई विकेट जल्दी गिर जाता तो जडेजा, फॉकनर, दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज स्थिति संभालने के लिए मौजूद थे।' फिंच ने कहा कि समय आ गया है जब टीम टूर्नामेंट में एक भी हार झेल नहीं सकती। उन्होंने कहा, 'यह ऐसा समय है जब आपको मैच जीतना जरुरी है। अगर आप उस स्थिति में हैं जहां से आपको जल्दी मैच जीतना होगा तो बेहतर है। हम भाग्यशाली रहे कि आरसीबी के खिलाफ उस स्थिति में रहे और मैच जल्दी जीत सके।'