पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप जीतने का जताया भरोसा, कहा हमारी टीम का माहौल सबसे अच्छा है

Pakistan v Australia: Warm Up - ICC Men
Pakistan v Australia: Warm Up - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने टीम के वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की ट्रॉफी जीतने का भरोसा जताया है। इफ्तिखार के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है और टीम इस बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीत सकती है।

पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को एशिया कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद अब वो अपने पहले दोनों वार्म-अप मैच भी हार गए हैं। हालांकि इसके बावजूद इफ्तिखार अहमद का मानना है कि पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है और वो टाइटल जीत सकते हैं।

हमारी टीम का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त है - इफ्तिखार अहमद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के बाद इफ्तिखार अहमद ने वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप खेलना काफी सम्मान की बात है। मैं पहली बार वनडे का वर्ल्ड कप खेल रहा हूं तो काफी एक्साइटेड हूं कि पाकिस्तान को जीत दिलाऊं। मेरा यही टार्गेट है। आज ये प्रैक्टिस मैच था तो हमने इसे प्रैक्टिस की तरह ही खेला। जिस तरह से खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस है, हम ट्रॉफी जीतेंगे। हमारी टीम का कॉम्बिनेशन और ड्रेसिंग रूम का माहौल सबसे बेस्ट है।

पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे वार्म-अप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351/7 का बड़ा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना पाई। इफ्तिखार अहमद ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 85 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का पहला मैच नीदरलैंड्स से है और टीम चाहेगी कि जीत के साथ शुरुआत किया जाए। टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment